जानिए कहां से कहां तक चल रही ये Heritage Special ट्रेन

Moneycontrol News April 24, 2024

By Roopali Sharma

अब आप ट्रेन के जरिए पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. इसके लिए हॉलिडे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है

कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन का संचालन हो रहा है

जैसे ही कालका से ट्रेन हिमाचल में प्रवेश करती है लोग प्राकृतिक नजारों से रूबरू हो जाते हैं

इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 15 जुलाई तक दी जाएगी. यह कालका से चलते हुए हिमाचल में जाएगी

इस ट्रेन में सात कोच लगाए गए हैं. इस कोच में 181 यात्री सफर करते हैं

ट्रेन में 2 विस्टाडोम कोच लगाए गए हैं. इन कोच की छतों से बाहर का नजारा देखने को मिलता है. यहां से 360 डिग्री व्यू का मजा लिया जाता है

कालका से शिमला का रेलवे ट्रैक 96 किलोमीटर का है. इस ट्रैक पर 18 रेलवे स्टेशन हैं. यह ट्रैक करीब 121 साल पुराना है

इस रेलवे ट्रैक पर पहाड़ों के साथ 102 सुरंग देखने को मिलेंगी. ट्रैक को साल 2008 में वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था

इस ट्रेन का ट्रैक 1903 में बनकर तैयार हुआ. 1921 में महात्मा गांधी ने भी यहां से यात्रा की थी