मोगरा के पौधे में भरकर आएंगे फूल, बस करें 8 काम

गर्मी के मौसम में मोगरा के सफेद फूल काफी अच्‍छे लगते हैं.

मोगरा को हमेशा मिट्टी वाले गमले में ही लगाएं.

मोगरे के फूल तभी खिलते हैं जब इन्‍हें पर्याप्‍त धूप मिलती है.

इन्‍हें कम से कम 5 से 6 घंटे धूप वाली जगह पर रखें.

मोगरा के गमले में 50 प्रतिशत गोबर या वर्मी कम्‍पोस्‍ट डालें.

पौधे में नए नए डाल आएं इसके लिए छंटाई जरूर करें.

इनकी जड़ों में दिन में एक बार जरूर पानी डालें.

दो सप्‍ताह में एक बार पानी में एप्‍सम सॉल्‍ड मिलाकर डालें.

इन टिप्‍स को फॉलोकर आप मोगरा के पौधे को फूलों से भर देंगे.