हाथ में बंधे कलावे को बदलने और उतारने के क्या नियम हैं?

Moneycontrol News April 25, 2024

By Roopali Sharma

कलावे को हिंदू धर्म में रक्षा सूत्र भी कहा जाता है. साथ ही इसे बहुत ही पवित्र माना गया है

घर में हर शुभ अवसर या पूजा-पाठ में व्यक्ति की कलाई में कलावा जरूरी रूप से बांधा जाता है

आइए जानते हैं कलावे से जुड़े कुछ नियम, जिनका ध्यान रखने पर व्यक्ति कई समस्याओं से बच सकता है

शास्त्रों के अनुसार कलावा बंधवाते समय हाथ में सिक्का लेकर मुट्ठी बंद कर लें. उसके बाद दूसरे हाथ को सिर पर रखें

पुरुषों और कुंवारी लड़कियों को कलावा अपने दाएं हाथ में बांधना चाहिए

कलावे से जुड़ा नियम यह कहता है कि शादीशुदा लड़कियां कलावा अपने बाएं हाथ में बांधना चाहिए

हाथ में कलावा तीन बार लपेटें इससे ब्रह्मा, विष्णु और महेश की कृपा प्राप्त होगी

कुंभ राशि के जातक शनिदेव है, इसलिए कुंभ राशि वालों को लाल रंग का कलावा नहीं बांधना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ में बंधा हुआ कलवा केवल मंगलवार और शनिवार के दिन ही खोलना शुभ माना गया है

कलावा पुराना होने पर उसे इधर-उधर फेंकना या उतारकर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना शुभ नहीं माना गया