घर बैठे मिनटों में करें पता दूध नकली है या असली?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 25, 2024

दूध पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा है और हर घर में दूध आता ही है

कुछ लोग गाय भैंस का दूध मंगाते हैं तो कुछ लोग बाजार में मिलने वाली थैलियों वाला दूध लाते हैं

लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी और सिंथेटिक दूध आ रहा है. इतना ही नहीं गाय भैंस पालने वाले भी दूध में पानी मिलाकर बेच रहे हैं

ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि जो दूध आपके घर में आ रहा है वो शुद्ध है या मिलावटी

कुछ आसान तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे ही दूध की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं

असली दूध का रंग उबालने के बाद भी नहीं बदलता है, जबकि नकली दूध उबालने के बाद हल्का पीला होने लगता है

सबसे पहले दूध की 2-4 बूंद किसी लकड़ी या पत्थर पर गिराएं. अगर दूध गिरते ही आसानी से बहने लगे तो समझ जाइए कि उसमें पानी मिला है

दूध का अपना एक स्वाद होता है और असली दूध का स्वाद हल्का-सा मीठा होता है,  जबकि नकली दूध में डिटर्जेंट और सोडा मिला होता है. इस वजह से मिलावटी दूध  का स्वाद कड़वा हो जाता है

एक चम्मच के करीब कांच की बोतल में दूध लेकर जोर-जोर से हिलाएं, यदि झाग बने और देर तक बना रहे तो इसमें डिटर्जेंट मिला हो सकता है

बिना पैसा खर्च किए घर बैठे ही पहचान पाएंगे कि आपके घर आ रहा  दूध असली है या नकली