राम मंदिर

का निर्माण

Rohit Jha/News

अयोध्या में बीते 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं

राम लला के विराजमान होने के बाद मंदिर निर्माण तेजी से चल रहा है

161 फीट ऊंचे राम मंदिर का निर्माण का काम दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा

अभी तक लगभग राम मंदिर निर्माण में 3500 कारीगर काम कर रहे थे

लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 4000 कर दी गई है

राम मंदिर के दूसरे तल अथवा शिखर के निर्माण तय सीमा में हो जाएगा

इसको लेकर 500 मजदूरों की संख्या राम मंदिर में बढ़ाई गई है

राम जन्मभूमि परिसर में परकोटा रिटेनिंग वॉल सप्त मंडपम का निर्माण हो रहा है

शेष अवतार मंदिर के मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है

राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक यह सभी कार्य इसी साल यानी दिसंबर 2024 तक पूरा होगा

इसको लेकर मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें