अपनी मेहनत की कमाई को बनाएं Fixed Income का सोर्स इस तरह

Moneycontrol News April 26, 2024

By Roopali Sharma

रेगुलेर इनकम के लिए लोग बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर और स्मॉल सेविंग्स स्कीम का इस्तेमाल करते हैं

लेकिन  क्या आप जानते हैं कि म्यूचुअल फंड्स से भी आप रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं

 Systematic Investment Plan यानी SIP एक तरह जहां कंपाउंडिंग और निवेश का लाभ उठाने का एक अनुशासित तरीका हैं

यह उन लोगों के लिए हेल्पफुल है, जो अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो से रेगुलर इनकम चाहते हैं

SWP में इनवेस्टर विड्रॉल अमाउंट, उसकी Frequency Monthly, Quarterly, Half Yearly आदि और अवधि तय कर सकता है

 Systematic Withdrawal Plan के सही इस्तेमाल के लिए प्लानिंग जरूरी है

इसके लिए आपको अपने फाइनेंशियल गोल, रिस्क लेने की क्षमता, निवेश की रणनीति और टैक्स के पहलू के बारे में ठीक से जान लेना जरूरी है

अगर किसी इनवेस्टर के पास बड़ा फंड है तो वह SWP शुरू कर सकता है

SWP में इनवेस्टर को पहले यह तय करना होता है कि वह अपने फंड का कितना हिस्सा SWP के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं

अगर किसी इनवेस्टर के मार्केट की अलग-अलग साइकिल में निवेश किया है तो वह लंबी अवधि में 13-14% रिटर्न की उम्मीद कर सकता है

इसके आपको म्यूचुअल फंड कंपनी में फॉर्म भरना होगा. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं