हर हालात में ऐसे रखें खुद को खुश

याद रखें कि खुशियां आपके जीवन की पहली प्राथमिकता है.

यह आपके भीतर ही है जिसे पाने के लिए दूसरों की जरूरत नहीं.

खुद को खुशनसीब समझें कि आपके अपने और आप जिंदा हैं.

आप खुद की तुलना दूसरों से करते हैं तो ऐसा करना छोड़ दें.

जरूरतमंदों, असहाय लोगों की मदद कर आप खुशी पाएंगे.

कुछ गुनगुनाएं, संगीत सुनें, पेंटिंग करें, लिखें या कुछ क्रिएट करें.

डायरी लिखें और छोटे छोटे लक्ष्‍य बनाएं, उन्‍हें रोज पूरा करें.

इस तरह आप दुनिया के सबसे खुश इंसान बन सकते हैं.