पचड़े में पड़ने से पहले चेक करें, स्कीम सही है या गलत?

सोशल मीडिया के जमाने में कई गलत जानकारियां फैलाई जाती हैं.

आमतौर पर लोगों को ठगने के लिए ऐसी स्कीमें प्रचारित की जाती हैं.

कहा जाता है कि सरकार आपको 10,000 या 18,000 रुपये महीना देगी.

मगर ऐसी स्कीमें सरकार द्वारा नहीं चलाई जाती हैं.

यदि आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो पहले जांच लेना चाहिए.

जांचने के लिए आप PIB फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं.

8799711259 : PIB फैक्ट चेक ने वॉट्सऐप के लिए यह नंबर जारी किया है.

आप भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, पोस्ट या URL इस नंबर पर भेज दें.

अब PIB आपको जांचकर बताएगा कि जानकारी सही है या फिर गलत.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें