बदबूदार पसीने से ऐसे पाएं राहत

शरीर पर बैक्‍टीरिया जमने से पसीने से बदबू आती है.

नहाते वक्‍त रोज एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्‍तेमाल करें.

गर्मी में कॉटन, सिल्‍क जैसे नेचुरल फैब्रिक क्‍लॉथ ही पहनें.

डाइट में कैफिन, प्‍याज, लहसुन या स्‍ट्रांग मसालों से दूरी बनाएं.

बेकिंग सोडा और कॉर्नस्‍टार्च से स्किन को रब करें और धो लें.

गर्मी में ढेर सारा पानी या नारियल पानी आदि पियें.

पानी-एप्‍पलसाइडर विनेगर के घोल से अंडरआर्म वाइप करें.

नारियल तेल में बेकिंग सोडा मिलाएं और इससे स्किन रब करें.

इस तरह पसीने से बदबू की परेशानी आसानी से दूर होगी.