शेयर मार्केट में बनें सफल ट्रेडर! ये है गुरु कामत का सूत्र

नितिन कामत जिरोधा के फाउंडर और सेल्फमेड अरबपति हैं.

कामत कहते हैं- एक्विट ट्रेडिंग से पैसा बनाना सबसे मुश्किल काम है.

एक्सपायरी के दिन ऑप्शन के रेट बहुत ज्यादा ऊपर-नीचे होते हैं.

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कामत हेजिंग (Hedging) का सुझाव देते हैं.

हेजिंग, रिस्क मैनेजमेंट की रणनीति है, जो ज्यादा लॉस से बचाती है.

हालांकि हेजिंग से प्रॉफिट भी लॉस की तरह सीमित हो जाता है.

ऑप्शन में हेजिंग के लिए आमतौर पर स्प्रेड (Spread) का इस्तेमाल होता है. 

स्प्रेड को डिटेल में समझने के लिए इंटरनेट पर काफी कंटेंट उपलब्ध है.

हेजिंग को अच्छे से समझकर शेयर बाजार में सफल हुआ जा सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें