चुटकियों में पकड़े केमिकल से पके हुए आम को! 

Moneycontrol News April 27, 2024

By Roopali Sharma

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और मार्केट में आने लगे हैं समर सीजन के सबसे पसंदीदा फल आम

आम एक बड़े रसीले मीठे स्वाद के साथ एक बेहतरीन फल है. इसे स्मूदी के रूप में या फलों के सलाद में भी शामिल किया जाता है

लेकिन आप जानते हैं मार्केट में नेचुरल तरीके से पके आम की पहचान करना कितना मुश्किल है

हममे से कोई भी ये नहीं बता पाता कि कौन सा आम केमिकल से पकाया गया है और कौन सा नहीं

लेकिन आज हम आपको कुछ ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप पता लगा सकते हैं

आप आमों को पानी से भरे किसी बाल्टी में डालिए, अगर ये तैरने लगे तो मान लीजिए कि आमों को रसायनों की मदद से पकाया गया है

केमिकल से पके हुए आम आकार में बेहद छोटे होते हैं और उनमें से अधिकतर रस टपकता हुआ नजर आता है

प्राकृतिक रूप से पके आमों में मीठी, फल जैसी महक होती है, जबकि केमिकल से पके आमों में  अलग गंध होती है

यदि आम का स्वाद कड़वा या बेस्वाद है, तो यह केमिकल से पका हुआ हो सकता है

अगर आपको कोई आम ऐसा नजर आता है जिसमें सफेद या नीला निशान है तो उसे बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए. इस तरह के आम आप केमिकल से पके हुए  होते है 

अब अगली बार जब आप आम खरीदें तो इन टिप्स को याद रखें ताकि आप असली शुद्ध आम खरीद सकें