बढ़ते वजन से हो रहे हैं परेशान तो पिएं ये हेल्दी स्मूदी!

Moneycontrol News April 29, 2024

By Roopali Sharma

गर्मी के मौसम में कई लोग शरीर को तरोताजा रखने के लिए ठंडे और स्वादिष्ट शेक और स्मूदी का भी सेवन करते हैं

ऐसे में आप घर पर बनी स्मूदी का भी सेवन कर सकते हैं जो वजन कम करने में आपकी मदद कर सकती है

कुछ ऐसी स्मूदी हैं जो आपके शरीर के एक्स्ट्रा फैट को भी कट करेंगे और आपके भूख को भी कंट्रोल करेंगे

आइए जानते हैं वजन घटाने वाली कौन सी स्मूदी ताजे फल और सब्जियों से बनती हैं

डिटॉक्स ड्रिंक में लो कैलोरी होता है जिसका सेवन करने से शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट बर्न होने लगते हैं

Detox Drink

आप दिन की शुरुआत सेब की स्मूदी से कर सकते हैं, यह वजन कम करने में मददगार साबित हो सकती है

Apple Smoothie

आप वेटलॉस के लिए केला और डॉर्क चॉकलेट स्मूदी भी बना सकते हैं. यह दिनभर आपको तरोताज़ा रखता है 

Banana & Chocolate

रास्पबेरी और चॉकलेट स्मूदी आपके वजन को कम करने में मददगार साबित हो सकती है

Raspberry & Chocolate

तरबूज की स्मूदी पीने मे बहुत स्वादिष्ट होती है. स्ट्रॉबेरी के साथ पीने में इसका मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है

Watermelon Smoothie

इसको पीने से हमारे शरीर के अन्दर जो टॉक्सिंस मौजूद होते हैं उन्हें बाहर निकलने में मदद मिलती है और गर्मियों के मौसम में यह ड्रिंक आपके शरीर को  ठंडा भी रखती है

Cucumber Mint Smooth

इन में से कोई भी एक या दो स्मूदी आप दिन भर में दो से तीन बार पी लें. वजन तेजी के कम होने लगेगा

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं