लिविंग रूम में फर्नीचर रखते समय ध्यान रखें 5 वास्तु टिप्स

घर में रखा फर्नीचर दोनों तरह की ऊर्जा को आकर्षित करता है.

 जहां बहुत फर्नीचर रखा हो वहां ऊर्जा बंध जाती है. 

ऐसे स्थान पर घर में नकारात्मकता का अनुभव होता है.

पं. हितेंद्र कुमार शर्मा से जानते हैं फर्नीचर से जुड़े वास्तु टिप्स.

 फर्नीचर हमेशा घर के स्थान और जगह के अनुसार ही हो.

फर्नीचर कभी भी पीपल, बरगद की लकड़ी का न बना हो.

फर्नीचर शीशम, अशोक, सागवान, साल, अर्जुन या नीम की लकड़ी का हो.

फर्नीचर का वज़न उत्तर या पूर्व दिशा में कम रहे.

दक्षिण दिशा पर इस फर्नीचर का वजन ज़्यादा रहे.