घर में रखा है झूला? वास्तु के अनुसार किस दिशा में रखना सही?

वास्तु शास्त्र में घर में झूला लगाना शुभ बताया गया है. 

वास्तु के अनुसार घर में झूला लगाने से सकारात्मकता बढ़ती है

ज्योतिष आचार्य योगेश चौरे बता रहे हैं झूले से जुड़े वास्तु टिप्स.

घर में झूला लगाने से अशुभ ग्रहों के दोष दूर होते हैं.

घर में लकड़ी का बना हुआ झूला लगाना चाहिए. 

लकड़ी के झूले से आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है.

 झूले को हिलाने से वह पूर्व से पश्चिम की ओर झूलना चाहिए.

उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके झूलने से भाग्योदय होता है. 

झूले को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.