क्या आप भी लगाते हैं अपने चेहरे पर बर्फ, तो ध्यान दें!

Moneycontrol News May 02, 2024

By Roopali Sharma

चेहरे की सूजन कम करनी हो या फिर त्वचा को फ्रेश रखना हो, इसके लिए अधिकतर लोग बर्फ का उपयोग करते हैं

चेहरे पर बर्फ लगाना एक बहुत ही मशहूर उपाय है, जो त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करता है

अधिकतर लोग गर्मी में चेहरे पर बर्फ अप्लाई करना पसंद करते हैं. क्योंकि  बर्फ लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और स्किन फ्रेश नजर आती है

आइए जानते हैं गर्मियों में चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या फायदे होते हैं

गर्मियों में भी चेहरे पर बर्फ लगाया जा सकता है. चेहरे पर बर्फ लगाने से रेडनेस और इरिटेशन में आराम मिलता है

Redness & Irritation

कई बार गर्मी की वजह से चेहरे पर एक्ने निकल आते हैं. ऐसे में आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं

Acne Remove

नींद की कमी और तनाव की वजह से आंखों में सूजन आ जाती है. ऐसे में बर्फ का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है

Puffiness Of Eyes

गर्मी में धूप और पसीने की वजह से स्किन डल और बेजान दिखने लगती है. ऐसे में आप चेहरे पर बर्फ लगा सकते हैं

Skin Fresh

बर्फ को सीधे चेहरे पर लगाना नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए आप आइस क्यूब को  एक सूती कपड़े में लपेट लें. अब इसे अपने चेहरे पर धीरे-धीरे लगाते रहें

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं