बेबी हेयर ग्रोथ के लिए करें ये 7 काम

छोटे बच्चों की स्किन और बाल काफी नाज़ुक होते हैं.

उनकी देखभाल बहुत ही सावधानी से करना जरूरी है.

छोटे बेबी के बालों की ग्रोथ के लिए कुछ सिंपल उपाय हैं.

बेबीज़ के सिर पर नारियल तेल से मसाज करना चाहिए.

नियमित रूप से उनके सिर पर ब्रशिंग जरूर करें.

बालों को हफ्ते में 2 बार शैंपू से जरूर क्‍लीन करें.

सॉफ्ट ब्रश की मदद से बेबी के बालों को सुलझाएं.

6 महीने से बड़े बेबी को हेल्‍दी डाइट खिलाएं.

उनकी डाइट में आम, गाजर, केला आदि जरूर शामिल करें.