FD कराने चले हैं तो जान लीजिए कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज

बड़े बैंकों की बजाय NBFC में FD पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है.

NBFC का मतलब है- नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन.

NBFCs के साथ FD करवाकर आप ज्यादा पैसा बना सकते हैं.

बजाज फिनसर्व : 44 महीने की एफडी पर 8.25 प्रतिशत सालाना.

मुथूट कैपिटल : 15 महीने व 5 साल की FD पर 8.5% सालाना.

श्रीराम फाइनेंस : 5 साल की FD पर 8.80 प्रतिशत सालाना.

महिंद्रा फाइनेंस : 42 महीने की एफडी पर 8.05 प्रतिशत सालाना.

ICICI होम फाइनेंस : 30-60 महीने की FD पर 7.65 प्रतिशत. 

ये ब्याज दरें 5 मई 2024 तक की हैं. बाद में बदल सकती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें