बाप रे! इतनी महंगी पानी की बॉटल कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!

Moneycontrol News May 06, 2024

By Roopali Sharma

पानी इंसान की जरूरतों में से एक है. जीवित रहने के लिए पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है

यहां तक कि इंसान का शरीर भी 70% पानी से ही बना हुआ होता है

पृथ्वी पर भी लगभग 70% पानी मौजूद है, जिसमें से करीब 2% ही पीने लायक है

आमतौर पर घरों में साधारण पानी या RO वाटर का इस्तेमाल होता है, लेकिन बड़ी-बड़ी सेलिब्रेटीज अलग-अलग पानी का इस्तेमाल करते हैं

जो साधारण और RO के पानी से काफी अलग और महंगे भी होते हैं

ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में बताते हैं

दुनिया के सबसे महंगे पानी का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है. इसकी एक बोतल में 750ml पानी आता है, जिसकी कीमत लगभग $60000 यानी कि करीब 44 लाख रुपये होती है

Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani

इसे हॉलीवुड के एक्टर्स बहुत पसंद करते हैं. इसकी कीमत 18,107 रूपये है 

Bling H2O

इस पानी को कई प्राकृतिक झरनों से जमा किया जाता है. इसे सिर्फ 100 मिलीलीटर की बॉटल में बेचा जाता है  जिसकी कीमत लगभग 7772 रुपये है

Uisge Source

इसमें मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है. इसका पानी एक खास झरने से जमा किया जाता है. . इसकी एक बोतल में 500 ml पानी आता है, जिसकी कीमत लगभग 4878 रुपये है

ROI

 आइसबर्ग से बनाए जाने की वजह से इसका नाम बर्ग रखा गया है इसकी कीमत 750 ml के लिए 3803 रुपये है  

Berg 

 ये बोतलबंद पानी सिर्फ रईस लोगों के लिए ही बनाया जाता है. ये सिर्फ पानी नहीं बल्कि स्पार्कलिंग वाटर है.  इसकी कीमत 2232 रूपये है 

Blvd