अक्षय तृतीया पर जानिए क्या सावधानी बरतें?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 06, 2024

अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को आ रहा है और इस दिन सोना (Gold) खरीदना शुभ माना जाता है

इस दिन बाजारों में ज्वैलरी की दुकानों पर खासी भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ती है, लेकिन सोना खरीदते समय सावधानी बरतनी भी बेहद जरूरी है

हम आपको ऐसे ही कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप Gold खरीदने के दौरान अपनाएं, तो घाटे में नहीं रहेंगे

सोने की शुद्धता को समझना जरूरी है. 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है. ऐसे में आभूषण खरीदते आप उसकी शुद्धता की जांच जरूर करें

इसके अलावा सुनिश्चित करें कि आप विश्वसनीय आभूषण दुकानों और प्रमाणित ज्वैलर्स से सोना खरीदें

सोना खरीदते वक्त सभी ज्वैलरी पर 6 डिजिट के हॉलमार्क को जरूर चेक करें. बिना इसके सोना बिल्कुल न खरीदें

ज्वैलर्स से मेकिंग चार्ज की जानकारी लें, अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50% तक डिस्काउंट ऑफर करते हैं

अलग-अलग ज्वैलर्स के मेकिंग चार्ज अलग हो सकते हैं, ऐसे में बेहतर सौदे का चयन करें

जब आप इन चीजों से संतुष्ट होने के बाद सोना खरीदें, तो उसका बिल जरूर लें. इसमें सोने की शुद्धता, वजन समेत अन्य सभी जानकारियां रहती हैं

Gold Buying में जरूरी काम होता है कि गोल्ड खरीदते वक्त सोने के वजन को चेक कर लें