क्या करें बर्गर बन को फ्रेश बनाए रखने के लिए?

Moneycontrol News May 06, 2024

By Roopali Sharma

अक्सर हम घर पर अलग-अलग तरह की डिश बनाने के लिए कई सामान बाजार से ले आते हैं

 कई बार ये सामान जरूरत से ज्यादा हो जाते हैं और अगले दिन बासी भी हो जाते हैं

बर्गर भी कुछ ऐसी ही डिश है. बच्चों को बर्गर खाना बहुत पसंद होता है और इस डिश को बनाने के लिए बर्गर बन्स की जरूरत होती है

कई बार घर पर जरूरत से ज्यादा बर्गर बन्स आ जाता है, जो अगले दिन ही बासी हो जाता है. बासी होने के कारण बन्स का स्वाद भी खराब हो जाता है

हालांकि, कुछ टिप्स को फॉलो कर आप बर्गर बन्स को फिर से फ्रेश बना सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में

अगर आप बर्गर बन्स को फ्रेश बनाए रखना चाहते हैं, तो इन्हें फ्रीज करना बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है

Freshen In Fridge

अगर आपके बर्गर बन्स थोड़े बासी हो गए हैं, तो ओवन की मदद से आप उन्हें फिर से पहले की तरह फ्रेश बना सकते हैं

Freshen In Oven

बर्गर बन्स को दोबारा फ्रेश बनाने के लिए स्टीमिंग तरीका भी बेहद काम आ सकता है

Steaming

इस तरीके को अपनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे बहुत लंबे समय तक भाप में ना रखें

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने बर्गर बन्स को भी फ्रेश बनाए रख सकते हैं