कैसे बचाएं

तुलसी का पौधा

Rohit Jha/lLifestyle

तुलसी एक ऐसा पौधा है,जो हर किसी के घर में होता है

तुलसी के पौधे और उसके पत्ते अक्सर तेज गर्मी और धूप में सूख जाते हैं

तुलसी के पेड़ को इससे बचाने के लिए पढ़िए कुछ टिप्स

तुलसी के पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है

लेकिन वर्तमान में 42 डिग्री या उससे तेज तापमान पर पौधा सूख जाता है

तुलसी के पौधे जहां लगाएं है वहां मिट्टी में हमेशा नमी बनाए रखना चाहिए

इसके लिए दिन में कम से कम दो बार पानी डालना चाहिए

लेकिन ध्यान रहे कि मिट्टी ज्यादा गीली ना रहे इससे पौधा गल सकता है

गमले में तीन इंच तक मिट्टी सूखने के बाद ही पानी डालें

अगर तुलसी का पौधा गमले में लगाया है तो उसे छाया वाली जगह रखें

अगर पौधा जमीन में लगा है तो तेज धूप से बचाने के लिए कपड़े से ढकें

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें