ये हैं दुनिया के सबसे बड़े वाटरफॉल्स

एंजेल फॉल्स, इसकी ऊंचाई 979 मीटर है. यह वेनेजुएला में है.

तुगेला फॉल्स की ऊंचाई 948 मीटर है, यह दक्षिण अफ़्रीका में है.

ट्रेस हरमनास फॉल्स 914 मीटर ऊंचा है. यह पेरू में स्थित है.

ओलो'उपेना फॉल्स की ऊंचाई 900 मीटर है. यह अमेरिका में स्थित है.

युम्बिला फॉल्स की ऊंचाई 896 मीटर है, यह भी पेरू में है.

जाम्बिया और जिम्बाब्वे सीमा पर स्थित, विक्टोरिया फॉल्स एक खूबसूरत झरना है. यह भी दुनिया के सबसे बड़े वाटरफॉल्स की लिस्ट में आता है.

नॉर्वे में स्थित विन्नुफालेट झरना बेहद खूबसूरत है. इसकी ऊंचाई 865 मीटर है.

नियाग्रा फॉल्स 167 फीट ऊंचा है. यह कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है. यह भी दुनिया के सबसे बड़े वाटरफॉल्स की लिस्ट में आता है.

इपुपा फॉल्स, नामीबिया में है. दक्षिणी अफ्रीका के सबसे महत्वपूर्ण झरनों में से एक है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें