45 दिन नहीं

आएगा पानी

Rohit Jha/Agriculture

मई जून की इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है

अब 15 मई से 30 जून तक यूपी के बड़े शहर में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी

इस आपूर्ति बंद होने से आम लोगों को खासी दिक्कत होने वाली है

45 दिनों तक नहीं आएगा आगरा के घरों में पानी

इससे 5 लाख से ज्यादा लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ेगा

ये संकट एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 30 जून तक 45 दिन तक रहेगा

इस दौरान शहर में आने वाले गंगाजल की सप्लाई बंद रहेगी

आगरा में 140 क्यूसेक गंगाजल बुलंदशहर के पालडा फाल से पाइपलाइन से पहुंचता है

पालडा तक अपर गंगा कैनाल से गंगाजल पहुंचता है. ये 15 मई से 30 जून तक बंद रहेगा

उत्तराखंड में टिहरी बांध से पेयजल के लिए पलड़ा फाल को पानी मिलता है

ये फॉल बंद रहेगा. इसके चलते स्वरुप आगरा में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित रहेगी

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें