इन दिग्गज शेयरों में दिखेगा भरपूर एक्शन!

Moneycontrol News May 10, 2024

By Roopali Sharma

चौथी तिमाही के नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और दूसरे बिजनेस अपडेट को लेकर शेयर खबरों में  रहेंगे

इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है

कंपनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा

Bharat Petroleum Corporation

बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 56.3 फीसदी बढ़कर 60.8 करोड़ रुपये रहा

Suryoday Small Filance Bank

कंपनी ने बताया कि इन राइट्स शेयरों को 375 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया गया है, जिसमें 365 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्रीमियम शामिल है

 Solara Active Pharma Sciences

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 287 करोड़ रुपये रहा

Abott India

कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 153 लाख करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 123 करोड़ रुपये था

ADF Foods

गोपाल स्नैक्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 4.15 प्रतिशत घटकर 26.11 करोड़ रुपये रहा

Gopal Snacks

रिलैक्सो फूटवियर कंपनी ने हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है

Relaxo Footwear

श्याम मेटालिक्स का स्टेनलेस स्टील की बिक्री पर रियलाइजेशन पिछले साल की तुलना में 54.46 प्रतिशत बढ़ा है

Shyam Metallics

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.61 फीसदी घटकर 9 करोड़ रुपये रहा

Rushil Décor

VST Tillers & Tractors कंपनी ने हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है

VST Tillers & Tractors