Moneycontrol News May 10, 2024

By Roopali Sharma

Gifts के बजाय इन तरीकों से मनाएं Tasty Mother's Day

हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother's Day बनाया जाता है.  इस साल 12 मई को यह खास दिन सेलिब्रेट किया जाएगा

इस दिन सभी अपनी मांओं को स्पेशल फील कराना चाहता है, कोई उनके लिए फूल लाता है, तो कोई Jewelery गिफ्ट करता है

लेकिन Mother's Day पर सबसे अच्छा गिफ्ट जो आप अपनी मां को दे सकते हैं, वह है उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना

अपनी मां के साथ बिताए समय को और भी खास बनाने के लिए आप Mother's Day पर उनके लिए एक खास डिश बना सकते हैं

आइए आपको ऐसी डिशेज के बारे में बताते हैं, जो आपका और आपकी मां का ये Mother's Day यादगार बना देंगी

अपनी माँ के लिए ये बनाकर आप उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. स्वाद बढ़ाने के लिए इसे प्याज, हरी मिर्च और नींबू निचोड़कर गार्निश करें

Chole Bhature

अपनी माँ को घर में बनी पानी पुरी का स्वाद देने के लिए, मसालेदार आलू की  स्टफिंग से भरे कुरकुरे गोलगप्पे में तीखी इमली की चटनी डालकर स्ट्रीट फूड  का स्वाद चखाएं

Pani Puri

Mother's Day  के मौके पर आप अपनी मां के लिए पनीर कबाब भी बना सकते हैं. इन कबाबों में पनीर के मैरीनेट किए हुए टुकड़े होते हैं, जिन्हें सब्जियों के  साथ पकाया जाता है

Paneer Kebab

सूजी,  दही, नमक और बेकिंग सोडा डाल कर इसका घोल बना लें और इडली वाले सांचे में  डालकर इसे स्टीम करें. अब इसे नारियल वाली चटनी और सांभर के साथ सर्व करें

Rava Idli

यह एक टेस्टी और मलाईदार श्रीखंड बनाने के लिए एकदम सही रहेगा. इसे आप गरमागरम तली हुई पूरियों के साथ अपनी मां को खिला सकते हैं. उनको ये बेशक  बहुत पसंद आएगा

Shrikhand & Puri

यह केसर, इलायची और चीनी के सिरप में डुबा कर बनाए गए पैन-फ्राइड पैनकेक होते हैं. अगर आपकी मां मीठे की शौकीन हैं, तो उनको ये डिश बहुत पसंद आएगी

Malpua

Mother's Day करीब है और इस दिन अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है कि आप उनके लिए कुछ स्पेशल कुक करें