बॉडी लोशन से क्या ज्यादा बेहतर, बॉडी ऑयल है?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 10, 2024

आजकल लोग अपने स्किन केयर को लेकर बेहद सजग हो गए हैं. अब सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी स्किन केयर रूटीन फॉलो करने लगे हैं

स्किन को मॉइस्चराइज़ करना स्किन केयर रूटीन का एक बेहद ज़रूरी स्टेप है. स्किन को मॉइस्चराइज़ करने से स्किन का रूखापन खत्म होता है और स्किन मुलायम बनती  है

स्किन मॉइस्चराइजिंग के लिए बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन दोनों ही बेहद पॉपुलर ऑप्शन हैं

लेकिन आपकी स्किन के लिए ऑयल या फिर बॉडी लोशन में ज़्यादा क्या फायदेमंद है चलिए हम आपको इस स्टोरी के ज़रिए बताते हैं

बॉडी ऑयल और बॉडी लोशन के बीच का चुनाव पूरी तरह से Personal और स्किन टाइप पर निर्भर करता है

अगर आपको भरपूर हाइड्रेशन चाहिए तो बॉडी ऑयल आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है

बॉडी ऑयल खास तौर पर ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए अच्छे होते हैं. बॉडी ऑयल नेचुरल तरीके से स्किन Moisturizer करता है

 अगर आप लाइटवेट मॉइस्चराइज़र पसंद करते हैं जो आपकी बॉडी में जल्दी से अब्सॉर्ब हो जाए तो बॉडी लोशन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है

बॉडी लोशन गर्मी के मौसम में एंटी-एजिंग और धूप से सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन विकल्प है

इनका इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा समय सुबह और रात का है, जिससे आपकी त्वचा को पूरे दिन और रात हाइड्रेट रहेगी