यात्रियों के लिए IRCTC का सस्ता और आरामदायक तीर्थ स्थल पैकेज!

Moneycontrol News May 13, 2024

By Roopali Sharma

 IRCTC ने 2024 के लिए भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन लॉन्च की है. जो भारत के उत्तरी राज्यों में यात्रियों को एक अनूठी यात्रा ऑफर कर रहा है

 इस ट्रैन टूर का मकसद हाल में बने राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी जैसे तीर्थस्थल का दर्शन कराना है

8 रात और 9 दिन वाले धार्मिक टूरिज्म की यात्रा 18 मई को शुरू होगी और 26 मई 2024 को खत्म होगी

 इस दौरान माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की यात्रा के साथ खत्म होगी

यात्री न्यू जलपाईगुड़ी से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में सवार होकर इस यात्रा पर निकलेंगे

जिसमें मालदा टाउन, रामपुरहाट और  दुमका जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर बोर्डिंग और डिबोर्डिंग सर्विस मिलेगी

स्लीपर क्लास SL और 3AC के पैकेज मिल रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए एक टूर मेनेजर मिलेगा. यात्रियों को होटलों में रहने को मिलेगा

इन पर्यटकों को तीन समय का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन ओर रात का खाना शामिल है

इकोनॉमी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति आपको ₹17,900 और कम्फर्ट क्लास के लिए ₹29,500 रुपये देने होंगे

भारत गौरव ट्रेन योजना के हिस्से के रूप में भारतीय रेलवे 33% की छूट भी दे रहा है. ट्रिप शुरू होने के 2 दिन पहले आपको सीटें कंफर्म कर दी जाएगी

IRCTC लिमिटेड ने SL केटेगरी में भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से रामलला दर्शन के साथ उत्तर भारत में चलाई जाएगी

 ये माता वैष्णोदेवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या जैसी जगहों को कवर करेगा