जड़ से लेकर बीज तक इन पौधों में है बीमारियों को खत्म करने के गुण

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 14, 2024

आम, जामुन, आडू और अमरूद के पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं

इन पेड़ों के न केवल फल बल्कि पत्तियां और छाल भी औषधीय गुणों की खान होती हैं

यह पौधे डायबिटीज, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल समेत कई बीमारियों को दूर करने में काफी कारगर माने जाते हैं

गर्मी के सीजन में बाजार में आडू़ बड़ी संख्या में देखने को मिलते हैं. वहीं आयुर्वेद में भी आड़ू के पेड़ को काफी उपयोगी माना जाता है

Peach Trees

इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, आड़ू के अंदर के बीज  का रस निकालकर कान में डालने से दर्द से राहत मिलती है

आयुर्वेद में जामुन के पेड़ को काफी महत्व दिया गया है. इसकी जो पत्तियों का प्रतिदिन सेवन डायबिटीज के मरीजों को राहत देता है

Jamun Trees

इसी के साथ-साथ इसकी पत्तियों को पीसकर लेप बनाकर त्वचा लगाने से विभिन्न प्रकार के  संक्रमण दूर हो जाते हैं

बेलपत्र का फल, पत्ती और छाल बेहद उपयोगी होते हैं. अगर इसकी छाल का काढ़ा  बनाकर पिया जाए, तो यह पेट से संबंधित बीमारियों में राहत पहुंचाता है

Belpatra Trees

बेल पत्र विटामिन A, C, कैल्शियम, फाइबर होता है. जो सेहत के लिए काफी लाभदायक होते है

क्या आप जानते हैं कि अगर अमरूद के पत्तों को भी प्रतिदिन चबाया जाए, तो कई तरह की बीमारियों से भी दूर रहा जा सकता है

Guava Tree

आयुर्वेदिक पौधों के एक्सपर्ट बताते हैं कि अमरूद के पत्ते  डायबिटीज, सूजन, कोलस्ट्रॉल को कंट्रोल करते हैं

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं