गूगल वॉलेट: बटुआ हो गया ऑनलाइन

गूगल ने भारत समेत कई देशों में वॉलेट सर्विस लॉन्च की है.

यह एक डिजिटल वॉलेट है, जो बिलकुल बटुए की तरह होगा.

वॉलेट में कार्ड्स, टिकट, पास, कीज़ और आईडी रखी जा सकती हैं.

आमतौर पर सब लोग अपने पर्स या बटुए में यही चीजें रखते हैं.

गूगल का दावा है कि सिक्योरिटी और प्राइवेसी टॉप प्रायरटी है.

कहा गया है कि वॉलेट में सभी अहम जानकारियां पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी.

भुगतान करते समय बिजनेस को क्रेडिट कार्ड का नंबर नहीं मिलेगा.

गूगल वॉलेट यूज करने पर यूजर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

ध्यान रहे कि यह वॉलेट है. यह Google Pay से पूरी तरह अलग है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें