क्या आपने लिया अपने ATM कार्ड पर फ्री इंश्योरेंस?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 13, 2024

आज के समय में गिने-चुने लोग ही होंगे, जो ATM Card का इस्तेमाल नहीं करते हैं

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana और RuPay Card की बदौलत अब ATM हर किसी के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुका है 

इसने न सिर्फ कैश पर निर्भरता कम की है, बल्कि पैसों को सुरक्षित भी बनाया है और लेन-देन करना आसान हो गया है

ATM कार्ड के साथ इनके अलावा भी कुछ ऐसे फायदे मिलते हैं, जिनकी जानकारी लोगों को नहीं होती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि  एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाली सेवाओं में सबसे अहम फ्री इंश्योरेंस है 

बैंक जैसे ही किसी ग्राहक को एटीएम कार्ड इश्यू करता है, उसके साथ ही ग्राहक को  Accidental Insurance या Life Insurance मिल जाता है

हालांकि इसकी जानकारी लोगों को नहीं होने के कारण गिने-चुने लोग ही यह इंश्योरेंस क्लेम कर पाते हैं

अगर ATM Card Holder किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उसमें वह एक हाथ या एक पैर से दिव्यांग हो जाता है, तो उसे 50 हजार रुपये का कवरेज मिलता है

मौत होने की स्थिति में कार्ड के हिसाब से 01 लाख रुपये से 05 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है

 ATM कार्ड के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए कार्डहोल्डर के Nominee को संबंधित बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ता है

बैंक में FIR की कॉपी, अस्पताल में इलाज का प्रमाणपत्र आदि जैसे कागजात जमा करने पर बीमा का क्लेम मिल जाता है