इन शानदार रेसिपी के साथ सेलिब्रेट करें World Cocktail Day

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 13, 2024

हर साल 13 मई को विश्व कॉकटेल दिवस मनाया जाता है, जो कि पूरी दुनिया में मशहूर है

 कॉकटेल ऐसे ड्रिंक हैं, जो दुनियाभर में लोगों को खूब पसंद है. यह दूसरे आम ड्रिंक्स से काफी अलग और स्पेशल होते हैं

 विश्व कॉकटेल दिवस के मौके पर हम आपको तीन बेहतरीन कॉकटेल रेसिपी के बारे में बताने जा रहे  हैं

जिसे आप अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं और पार्टी को खास बना सकते हैं

Ingredients: व्हिस्की 45 मि.ली, एपेरोल 10 मि.ली, एप्पल सोजू 30 मि.ली, नींबू का रस 4-5 बूंदें और  रोज़ कॉर्डियल. 45 मि.ली

Rosy Rosy

एक फैंसी ग्लास लें और उसे में कॉकटेल मिक्सर का इस्तेमाल करें और सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं

गिलास को सूखे गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएं  ग्लास में रखें बर्फ के ऊपर इसे डालें बस आपकी रोज़ी रोज़ी मॉकटेल तैयार है 

टमाटर का रस और वोडका को मिलाकर बनाएं तीखी कॉकटेल. इस ड्रिंक को आप घर आए मेहमानों को डिनर पार्टी के दौरान सर्व कर सकते हैं

Bloody Mary Drink

45 ML टमाटर का जूस, 2 डैश वूस्टर सॉस टोबैस्को सॉस 15 मिली लीटर नींबूी का रस 5- 6 आईस क्यूब चुटकी भर काला नमक अपनी पसंद की बीयर या वोडका गार्निश पुदीना के पत्ते

Ingredients

इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और एक गिलास में मिश्रण को डाले और कुछ  बर्फ के टुकड़े डालें. ड्रिंक को गार्निश करने के लिए पुदीने के पत्ते का  इस्तेमाल करें

टमाटर का रस और वोडका को मिलाकर बनाएं तीखी कॉकटेल. इस ड्रिंक को आप घर आए मेहमानों को डिनर पार्टी के दौरान सर्व कर सकते हैं

Kiwi Martin Drink

1 कीवी 15 मिली लीटर नींबू का रस 20 मिली लीटर सिंपल सिरण 5 से 6 बर्फ के टुकड़े

Ingredients

इन सभी चीजों को कॉकटेल शेकर में डाले और करीब 2 से 3 मिनट के लिए हिलाएं. इस ड्रिंक को गिलास में डाले और कीवी से गार्निश करें

ये कॉकटेल गर्मी में तरोताजा रखने के साथ- साथ शरीर को हाइड्रेटेड भी रखता है.  जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं