Share Market की बाज़ी Amit Shah ने पलटी!

Moneycontrol News May 14, 2024

By Roopali Sharma

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के लिए हुए कम वोटिंग के चलते शेयर बाजार के निवेशकों के बीच डर का माहौल है

मई महीने में बाजार में देसी विदेशी निवेशकों की विकवाली के चलते भारी गिरावट देखने को मिली है

इस गिरावट के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को भरोसा देते हुए गिरावट के बीच शेयर बाजार में खरीदारी करने की नसीहत दी है

अमित शाह ने निवेशकों को 4 जून 2024 से पहले बाजार में खरीदारी की सलाह दी है

गृह मंत्री के इसी भरोसे के बाद सुबह भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार में निचले स्तर से जोरदार रिकवरी देखने को मिली है

सेंसेक्स 800 अंकों के करीब गिरकर 72000 के नीचे 71,866 अंकों तक जा लुढ़का था वो हरे निशान में लौटते हुए 50 अंकों की तेजी के साथ 72,706 अंकों पर  कारोबार कर रहा है

बाजार में उठापटक और अस्थिरता को मापने वाले इंडिया Vix 16 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 21.47 तक पहुंचा

ऊपरी स्तर से इंडिया Vix में सुधार हुआ है और अब 20.56 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है

अमित शाह ने आगे यह भी कहा कि मोदी सरकार की वापसी के साथ 4 जून को मार्केट तगड़ा जंप मारेगा