बच्चों की नोटबुक में मोरपंख रखने से होगा ये कमाल

 मोर पंख भगवान श्री कृष्‍ण को अति प्रिय है. 

भगवान कृष्‍ण के अंदर अवतरण के समय 16 कलाएं थीं.

फिर गुरु सांदीपनी के आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे.

उन्‍होंने बाकी की कलाएं सीखीं और वे 64 कलाओं में निपुण हुए.

मोर पंख कान्हा के अलावा देवी सरस्‍वती को भी अति प्रिय है.

पं. योगेश चौरे के अनुसार बच्चों के स्‍टडी रूम में मोर पंख लगाएं.

ऐसा करने पर बच्‍चे का पढ़ाई की ओर रुझान बढ़ेगा.

बच्‍चा जिद्दी है तो मोर पंख देखने से मन, दिमाग शांत रहता है.

बच्चों की नोटबुक में मोरपंख रखने से एकाग्रता बढ़ती है.