23 साल में अरबपति बने लड़के की दिलचस्प कहानी

हम बात कर रहे हैं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की. 

उनका जन्म 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क के डाब्स फेरी में हुआ था.

2004 में जुकरबर्ग ने 'द फेसबुक' नाम की बेवसाइट बनाई थी. 

वहां यूजर अपना अकाउंट बनाकर फोटो अपलोड कर सकते थे.

2004 में ही उन्होंने अपना कॉलेज छोड़कर पूरा समय FB को दिया.

पहले ही साल फेसबुक के साथ 10 लाख यूजर जुड़ गए थे.

2005 में वेंचर कैपिटल एक्सेल ने 12.7 मिलियन डॉलर का निवेश किया.

तब फेसबुक ने लगातार विस्तार किया. इंस्टाग्राम भी खरीद लिया.

आज की तारीख में 2.6 बिलियन से ज्यादा यूजर फेसबुक पर हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें