मैगी से भी कम समय में बनाए ये Air Fryer के  Potato Snacks

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 15, 2024

आलू का इस्तेमाल कई तरह के व्यंजनों के लिए किया जाता है. आप आलू से बहुत ही कम समय में कई तरह के स्नैक बना सकते हैं जो  लौ कैलोरी  और टेस्टी भी होते है

अगर आप कम समय में प्यारे और स्वादिष्ट स्नैक्स की तलाश में हैं तो आपको इन स्नैक्स को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए

आलू से बने ये स्नैक्स खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं. तो आइए जानते हैं आलू से बने इन स्नैक्स के बारे में

आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं. सबसे पहले एक बाउल में आलू और मटर को मैश कर लें. फिर  नमक, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, चाट मसाला और नींबू का रस मिलाएं

Potato Wedges

इसमें कुछ ब्रेड के टुकड़े डालें और सभी चीजों को एक साथ मिला लें. इनकी छोटी-छोटी टिक्की बना लीजिए. टिक्कियों को एयर फ्रायर में दोनों तरफ से सुनहरा होने तक बेक करें

 चीज़ी पोटैटो बनाने में बुहत आसान है. आप वीकेंड के दौरान इसका आनंद ले सकते हैं

Cheesy Potato

मक्खन और अदरक लहसुन के पेस्ट में कटे उबले आलू डाल कर मिला दीजिये. कद्दूकस किया हुआ मोत्ज़ारेला चीज़ डालें और 1 से 2 मिनट तक एयर फ्रायर में पकाएं

स्नैक्स के लिए आप तंदूरी आलू बना सकते हैं. तंदूरी आलू खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है

Tandoori Aloo

क्रिस्पी हनी चिली पोटैटो आप घर भी बनाकर स्नैक्स में इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं

Honey Chilli Potato

आप आलू से ये टेस्टी स्नैक्स बनाकर खा सकते हैं. आलू से बने ये स्नैक्स खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं