इन छिलकों से बनाएं शक्तिशाली Organic Fertilizer

By Roopali Sharma

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 15, 2024

अक्सर कई लोगों की शिकायत होती है कि उनके बगीचे में फूल नहीं आ रहे हैं.  खासतौर से जिन प्लांट से अच्छे फूल आते हैं उनका भी हाल बेकार हो जाता है

पौधों में फूल लाने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार के फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं

सलाद व सब्जी बनाने के लिए हम सभी चुकंदर को छीलते हैं. और इस छिलके को हम बेकार समझकर कचरे में फेंक देते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुकंदर के छिलके का उपयोग करके आप पौधों को कीट रहित और हरा-भरा रख सकते हैं

आज हम आपको बताएंगे कि घर में चुकंदर के छिलकों से लिक्विड फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड कैसे बनाए जा सकते हैं

लिक्विड पेस्टिसाइड बनाने के लिए चुकंदर के छिलकों को पानी में नमक डालकर 10 मिनट तक उबाल लें

अब इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. इस लिक्विड पेस्टिसाइड का इस्तेमाल पेड़-पौधों में करने से उनमें कीट नहीं लगेंगे

अब आप इसे अपने पौधों की पत्तियों पर छिड़काव कर सकते हैं. इसके अलावा इस पानी का उपयोग मिट्टी में कर सकते हैं

इस एक हैक की मदद से आप अपने बगीचे में लगे पौधों का ख्याल रख सकते हैं