ये जान लें, उलझन  नहीं रहेंगे क्रेडिट कार्ड के नंबर

हर क्रेडिट कार्ड का पहला ही नंबर अपने अंदर कई अहम जानकारियां समेटे होता है.

नंबर 3 से शुरू होने वाले कार्ड का जारीकर्ता American Express होता है.

यदि नंबर 4 से शुरू होता है तो मतलब कि ये उसका जारीकर्ता Visa है.

नंबर 5 से शुरू हो तो इसका अभिप्राय उसे Mastercard ने जारी किया है.

नंबर 6 से शुरू होने वाला क्रेडिट कार्ड एक रूपे कार्ड (Rupay Card) होता है. 

कार्ड के पहले 6 नंबर बताते हैं  कि किस बैंक या इंस्टीट्यूशन ने जारी किया है.

पहले 6 के बाद के 9 नंबर, दरअसल आपका अकाउंट नंबर होता है.

कार्ड का आखिरी अंक चेक डीजिट होता है, जो पूरे नंबर को वैलिडेट करता है.

हर क्रेडिट कार्ड में एक एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर भी होता है. इनके बिना ट्रांजेक्शन नहीं होती.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें