आमों से केमिकल हटाने के लिए अपनाएं ये यूनिक तरीके

Moneycontrol News May 21, 2024

By Roopali Sharma

गर्मियों का मौसम आते ही बाजार आमों से सजने लगते हैं. आम के शौकीन लोग इस सीजन जमकर आम खाते हैं

लेकिन कई बार केमिकल से पके आम खरीदने की वजह से इन्हें खाने का मजा कम हो जाता है

बाज़ारों में उपलब्ध कई आम कीटनाशकों और रसायनों से भरे होते हैं

ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप फलों से सभी केमिकल्स और बैक्टीरिया को दूर करने के लिए ये हैक्स अपना सकते हैं

खाने से पहले आमों को भिगोकर करीब 5 मिनट के लिए अलग रख दें. और इन्हें बहते पानी में अच्छी तरह धो लें

Soak In Water

पानी से भरे कटोरे में सभी आम और थोड़ा बेकिंग सोडा डालें. फलों को 15-20 मिनट के लिए अलग रख दें और फिर अच्छे से धो लें

Baking Soda

एक कटोरी पानी में सफेद सिरका मिलाएं और सभी आमों को लगभग 10 मिनट के लिए भिगो दें. और फिर दो बार पानी से अच्छी तरह धो लें

Vinegar Solution

आम से केमिकल  हटाने के लिए उन्हें कम से कम 20 मिनट के लिए नमक के पानी में भिगो दें. इसके बाद फलों को पानी से अच्छी तरह धो लें

Salt Water

ये आसान हैक्स आपको रसीले आमों से केमिकल और बैक्टीरिया हटाने में मदद करेंगे