कार को झटपट करना है कूल, तो जान लीजिये ये ट्रिक

गर्मियों में कार की AC को कूलिंग करने में ज्यादा समय लगता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि कार अंदर और बाहर से अधिक गर्म होती है.

एसे में AC ऑन करने पर भी तुरंत राहत नहीं मिलती है.

लेकिन एक ट्रिक से आप झटपट केबिन को ठंडा कर सकते हैं.

कार के AC कंसोल में कई बटन दिए गए होते हैं  जिनका अलग-अलग काम है.

ऐसा ही एक बटन एयर रिसर्क्युलेशन का होता है.

इस बटन को दबाने से AC बाहर की गर्म हवा लेना बंद कर देता है.

रिसर्क्युलेशन से AC केबिन के अंदर की हवा को ठंडा करता रहता है.

यह बटन गर्मियों में केबिन को तुरंत ठंडा करने के काम आता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें