एसी में क्या होता है टन का मतलब?

एसी के साथ टन का जिक्र हमेशा किया जाता है.

लेकिन इसका यहां मतलब क्या है बहुत कम लोग जानते हैं.

कुछ लोग इसे एसी की गैस से जोड़कर देखते है जो कि गलत है.

एसी में टन उसकी कूलिंग कैपिसिटी को दर्शाता है.

यानी 1 घंटे में एसी कितनी हीट कमरे से बाहर कर सकता है.

इसे  ब्रिटिश थर्मल यूनिट (बीटीयू) में मापा जाता है.

12000 बीटीयू का 1 टन होता है.

जितना बड़ा कमरा उतने अधिक टन का एसी लगाना होता है.

उम्मीद है अब आप एसी में टन का मतलब समझ गए होंगे.