सोना vs रियल एस्टेट vs इक्विटी: 20 साल में कितना रिटर्न

सोना, रियल एस्टेट और इक्विटी को निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है.

इन निवेश विकल्पों के भी अपने फायदे और नुकसान हैं.

20 साल में सोना ₹5850 से ₹74,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

इस तरह सोना की कीमत सालाना 13.5% बढ़ी है.

20 साल में सोने में ₹1 लाख का निवेश ₹12.5 लाख बन गया होता. 

2004 में मुंबई के पवई में एक अपार्टमेंट की कीमत ₹2300/प्रति वर्ग फुट थी.

यह 2024 में ₹35600/वर्ग फुट है, जिससे लगभग 1450% रिटर्न मिला. 

बीते 20 सालों में सेंसेक्स सालाना 14% से ज्यादा बढ़ा है.

सेंसेक्स में निवेश किया गया ₹1 लाख 20 साल में लगभग ₹14 लाख हो गया होता.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें