कई बीमारियों का काल है ये छोटा सा फल!

कई सारे फल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.

इन्हीं में से एक फालसा फल भी है.

इसे पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है.

ये कई बीमारियों से लड़ने में कारगर है.

डॉ. अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने इसपर जानकारी दी है.

इसकी पत्तियों के इस्तेमाल से अल्सर का घाव जल्दी सूखता है.

यह फल पेट दर्द की समस्या से जल्द राहत दिलाता है.

इसकी छाल के पाउडर के इस्तेमाल से गठिया के दर्द से राहत मिल सकती है.

पीरियड्स के दौरान भी इसका सेवन लाभदायक होता है.