क्यों नहीं मिली

सिसोदिया को जमानत?

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज हो गई

आइए जानते हैं कि याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने क्या?

"मनीष सिसोदिया ने पावर का दुरुपयोग किया और जनता के विश्वास को तोड़ा"

"सिसोदिया बहुत प्रभावशाली हैं और जमानत मिलने पर वो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं"

"उनके द्वारा गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता"

"सिसोदिया उपमुख्यमंत्री थे, उनके पास 18 विभाग थे, वे प्रभावशाली थे  और सत्ता केंद्र थे"

"वे आप के वरिष्ठ नेता हैं, दिल्ली सरकार के गलियारों में उनका दबदबा है"

"लंबी कार्यवाही के लिए ईडी, CBI को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि इसमें बहुत सारे रिकॉर्ड थे"

"सिसोदिया ने नीति पर आम नागरिकों के विचारों को शामिल करने के बजाय ‘एक योजना बनाई’"

"ये भ्रष्टाचार सिसोदिया की नीति बनाने की इच्छा से पैदा हुआ, जिससे कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचा"

"सिसोदिया ने फर्जी जनमत बनाने की योजना बनाई, विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट से अलग हटकर काम किया"

"सिसोदिया ने फर्जी ईमेल मांगे गए और जनता को गुमराह किया गया"

"सिसोदिया अपने द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे  दो फोन पेश करने में विफल रहे"