गुणों की खान है यह जंगली घास!

लेमन ग्रास एक आयुर्वेदिक औषधीय घास है.

इसकी पत्तियों की खुशबू नींबू जैसी होती है.

यह औषधीय गुणों से भरपूर है.

डॉक्टर वेद्द गुन्जन अग्रवाल ने इसपर जानकारी दी है.

अपच और सूजन जैसी समस्याओं में कारगर है.

इसमें मौजूद पोटेशियम ब्लड फ्लो को बेहतर करता है.

ये घास इम्यूनिटी और डाइजेस्टिव हेल्थ को बेहतर करती है.

इसे चाय की तरह बना कर पी सकते हैं.

दिन में 3 ग्राम से ज्यादा लेमनग्रास का सेवन नहीं करना चाहिए.