ये है विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी 

क्या आपको पता है, दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी भारत में है. 

दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी IGNOU है. 

इस यूनिवर्सिटी में 35 से 40 लाख स्टूडेंट्स के एक्टिव इनरोलमेंट हैं. 

IGNOU की शुरुआत 1985 में 2 करोड़ रुपये से हुई थी. 

इग्नू के विभिन्न देशों में कई संस्थानों में 15 फील्ड ऑफिस हैं. 

यह यूनिवर्सिटी 226 विषय और 21 फैकल्टी प्रदान करती है. 

इस विवि के 21 स्कूल, 15 रीजनल सेंटर, 184 स्टडी सेंटर हैं. 

IGNOU के 15 देशों में 21 ओवरसीज सेंटर हैं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें