वैशाख पूर्णिमा पर कर लें ये आसान उपाय, मिलेगा किस्मत का साथ!

Moneycontrol News May 23, 2024

By Roopali Sharma

हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था

इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. इस बार वैशाख पूर्णिमा 23 मई गुरुवार के दिन मनाई जाएगी

मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने महात्मा बुद्ध के रूप में अपना तेइसवां अवतार लिया था

वैशाख पूर्णिमा के दिन कुछ उपाय करने से दरिद्रता और दुख-कष्ट  दूर हो जाते हैं

आइए जानते हैं वैशाख पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले इन आसान उपायों के बारे में

वैशाख पूर्णिमा के दिन तांबे के लोटे में जल लें और इसमें थोड़ी सी हल्‍दी डालकर घर के मुख्‍य द्वार के दोनों ओर इसे छिड़क लें. इससे घर की नकारात्मक  ऊर्जा दूर होती है

वैशाख पूर्णिमा पर घर में सत्यनारायण की कथा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है

वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान और व्रत के साथ-साथ पीपल के पेड़ की पूजा करने का महत्व धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है. इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं

वैशाख पूर्णिमा की रात को कच्चे  दूध में चीनी मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. मान्यता है कि इससे सभी  प्रकार के दोष और कष्ट समाप्त होते हैं

ऐसी मान्यता है कि इस दिन जल से भरा कलश मंदिर में दान करने से तीर्थों के दर्शन करने के बराबर पुण्य प्राप्त होता है

 अगर आपको नौकरी में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वैशाख पूर्णिमा के दिन पक्षियों को दाना-पानी देने से यह समस्या दूर हो सकती है

वैशाख पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त सबसे श्रेष्ठ  होता है. स्नान के लिए 23 मई सुबह 4 बजकर 4 मिनट से 4 बजकर 45 मिनट तक का  समय रहेगा