ये 5 उपाय किए, तो आस-पास नहीं फटकेंगे सांप!

सांप घर में घुस जाए, तो इन्हें बाहर निकालना चुनौती बन जाता है 

सांप काट ले, तो समय पर इलाज न मिलने पर मौत भी हो जाती है

ऐसे में हम आपको ऐसे 5 उपाय बताते हैं, जो सांपों को भगा देंगे

गर्म मिर्च या पिपरमिंट के तेल के साथ चूने से सांप भगाए जाते हैं 

लहसुन को नमक साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर रखें, तो सांप नहीं आते

घर में मिट्टी का तेल या फिनाइल छिड़कें, तो सांप घर से भाग जाता है

लेमनग्रास, सर्पगंधा, स्नेक प्लांट, कैक्टस और तुलसी जैसे पौधे भी कारगर हैं

अगर इन पौधों को घर में लगाया जाए, तो सांप घर में नहीं आते

पानी वाली जगह के पास सांप भगाने के लिए सफेद सिरका इस्तेमाल करते हैं