IREDA Stock पर आया नया बड़ा टारगेट

Moneycontrol News May 23, 2024

By Roopali Sharma

पिछले कुछ कारोबारी दिनों में IREDA के शेयरों में तेजी जारी है. यह शेयर जनवरी से लेकर अभी तक 74% का रिटर्न दे चुका है

छह महीने में इरेडा के शेयरों में 200% से ज्‍यादा की उछाल आई है और 22 मई को इसके शेयर में करीब 4% की तेजी देखी गई है 

इस कंपनी को लेकर एक्‍सपर्ट ने नया टारगेट दिया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इरेडा के स्‍टॉक में बड़ा उछाल देखा जा रहा है. यह स्‍टॉक 200 के पार जाएगा 

इसके अलावा, IREDA शेयर की कीमत वर्तमान में प्रमुख एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रही है

इरेडा के शेयर नंवबर में मार्केट में आए थे. तब से लेकर इसने निवेशकों को 205 फीसदी का रिटर्न दिया है

इरेडा रिन्यूएबल सेक्टर की कंपनियों को कर्ज देती है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 30 हजार करोड़ रुपये के कर्ज वितरण का लक्ष्य रखा है

कंपनी इरेडा का कर्ज वितरण वित्त वर्ष 2023-24 में 15.94 प्रतिशत बढ़कर 25,089.04 करोड़ रुपये रहा

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे ज्‍यादा लोन की मंजूरी दर्ज की है

वहीं मार्च 2024 तिमाही के दौरान मंजूर लोन सालाना आधार पर 101.71 प्रतिशत बढ़कर 23,796 करोड़ रुपये हो चुका है