खीरा देसी है या Hybrid, ऐसे करें पहचान!

गर्मी के मौसम में खीरे की डिमांड भी बढ़ जाती है.

खीरे को गर्मी के मौसम में हर कोई इस्तेमाल करता है.

आप इन आसान ट्रिक से खीरे की पहचान कर सकते हैं.

आयुर्वेद के जानकार पुरुषार्थी पवन आर्य ने इसपर जानकारी दी है.

ऐसे खीरे को खरीदे जो दानेदार और ज्यादा पतला न हो.

कभी भी ऐसा कोई खीरा नहीं खरीदे जो ज्यादा पतला हो.

अगर खीरे के छिलका का रंग गहरा हो...

और बीच बीच में पीलापन हो तो ये देसी खीरा है.

मुड़ा हुआ और खीरा में सफेद दाग वाला खीरा न खरीदें.