औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पेड़!

हमारे आस-पास पाए कई पेड़-पौधे मौजूद हैं.

ऐसा ही एक ही एक पेड़ केले का है.

इसे औषधीय गुणों का खजाना माना जाता है.

इसके सेवन से शरीर को कई फायदे मिलते हैं.

CCS यूनिवर्सिटी प्रो. विजय मलिक ने इसपर जानकारी दी है.

केले के पत्ते में नेचुरल आयरन के रिसोर्सेस पाए जाते हैं.

इस पर भोजन करने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं.

इसकी पत्तियों का रस पीने से खांसी-जुकाम दूर होता है.

त्वचा संबंधित परेशानियों में इसकी पत्तियों का लेप असरदार होता है.